Ram poem by Abhi Munde (Psycho Shayar) :
A poem dedicated to Shri Ram has gained widespread attention on social media amidst the upcoming Ram Mandir Pran Pratishtha ceremony scheduled for January 22 in Ayodhya.
The video, which features the viral poetry, was posted on December 25 on the YouTube channel "Psycho Shayar." Within four days, from December 25 to December 29, the poem, composed and performed by Abhi Munde (full name: Abhijeet Balkrishna Munde), garnered over six lakh views. Abhi Munde, also known as Psycho Shayar, hails from Ambajogai, a village in the Marathwada region of Maharashtra. He pursued engineering at Government College, Jalgaon, and discovered his passion for poetry during his second year of studies. Before delving into poetry, Abhi Munde was engaged in painting and colorist work, aspiring to make a mark in that field. However, destiny had other plans for him.
Ram poem by Abhi Munde (Psycho Shayar) Hindi:
हाथ काट कर रख दूंगाये नाम समझ आ जाए तोकितनी दिक्कत होगी पता हैराम समझ आ जाए तोराम राम तो कह लोगे परराम सा दुख भी सहना होगापहली चुनौती ये होगी केमर्यादा में रहना होगाऔर मर्यादा में रहना मतलब कुछ खास नहीं कर जाना है..बस..बस त्याग को गले लगाना है औरअहंकार जलाना हैअब अपने रामलला के खातिर इतना ना कर पाओगेअरे शबरी का जूठा खाओगे तो पुरुषोत्तम कहलाओगेकाम क्रोध के भीतर रहकर तुमको शीतल बनाना होगाबुद्ध भी जिसकी छांव में बैठे वैसा पीपल बनाना होगाबनना होगा ये सब कुछ और वो भी शून्य में रहकर प्यारेतब ही तुमको पता चलेगा..थे कितने अद्भुत राम हमारेसोच रहे हो कौन हूं मै,?चलो.. बता ही देता हूंतुमने ही तो नाम दिया थामैं..पागल कहलाता हूंनया नया हूं यहां पे तो ना पहले किसी को देखा हैवैसे तो हूं त्रेता से.. मुझे कृ..किसने कलयुग भेजा हैभई बात वहां तक फैल गई हैकी यहां कुछ तो मंगल होने को हैके भरत से भारत हुए राज मेंसुना है राम जी आने को हैंबड़े भाग्यशाली हो तुम सबनहीं, वहां पे सब यहीं कहते हैके हम तो रामराज में रहते थे..पर इन सब में राम रहते हैयानी..तुम सब में राम का अंश छुपा है.?नहीं मतलब वो..तुम में आते है रहने?सच है या फिर गलत खबर?गर सच ही है तो क्या कहनेतो सब को राम पता ही होगाघर के बड़ों ने बताया होगा..तो बताओ..बताओ फिर कि क्या है रामबताओ फिर कि क्या है राम..बताओ...अरे पता है तुमको क्या है राम..?या बस हाथ धनुष तर्कश में बाण..या बन में जिन्होंने किया गुजाराया फिर कैसे रावण मारालक्ष्मण जिनको कहते भैयाजिनकी पत्नी सीता मैयाफिर ये तो हो गई वो ही कहानीएक था राजा एक थी रानीक्या सच में तुमको राम पता हैया वो भी आकर हम बताएं?बड़े दिनों से हूं यहां पर..सबकुछ देख रहा हूं कबसेप्रभु से मिलने आया था मै..उन्हें छोड़ कर मिला हूं सब सेएक बात कहूं गर बुरा ना मानोनहीं तुम तुरंत ही क्रोधित हो जाते होपूरी बात तो सुनते भी नहीं..सीधे घर पर आ जाते होये तुम लोगों के..नाम जपो में..पहले सा आराम नहींये तुम लोगों के.. नाम जपो में..पहले सा आराम नहींइस जबरदस्ती के जय श्री राम में सब कुछ है..बस राम नहीं!ये राजनीति का दाया बायां जितना मर्ज़ी खेलो तुम( दाया बायां.. अरे दाया बायां..?ये तुम्हारी वर्तमान प्रादेशिक भाषा में क्या कहते है उसे..?हां..वो..लेफ्ट एंड राइट)ये राजनीति का दाया बायां जितना मर्ज़ी खेलो तुमचेतावनी को लेकिन मेरी अपने जहन में डालो तुमनिजी स्वार्थ के खातिर गर कोई राम नाम को गाता होतो खबरदार गर जुर्रत की..और मेरे राम को बांटा तोभारत भू का कवि हूं मैं..तभी निडर हो कहता हूंराम है मेरी हर रचना मेंमै बजरंग में रहता हूंभारत की नीव है कविताएंऔर सत्य हमारी बातों मेंतभी कलम हमारी तीखी और..साहित्य..हमारे हाथों में!तो सोच समझ कर राम कहो तुमये बस आतिश का नारा नहींजब तक राम हृदय में नहीं..तुम ने राम पुकारा नहींराम- कृष्ण की प्रतिभा पर पहले भी खड़े सवाल हुएये लंका और ये कुरुक्षेत्र..यूं ही नहीं थे लाल हुएअरे प्रसन्न हंसना भी है और पल पल रोना भी है रामसब कुछ पाना भी है और सब पा कर खोना भी है रामब्रम्हा जी के कुल से होकर जो जंगल में सोए होजो अपनी जीत का हर्ष छोड़ रावण की मौत पे रोए होशिव जी जिनकी सेवा खातिर मारूत रूप में आ जाएशेषनाग खुद लक्ष्मण बनकर जिनके रक्षक हो जाएऔर तुम लोभ क्रोध अहंकार छल कपटसीने से लगा कर सो जाओगे?तो कैसे भक्त बनोगे उनके?कैसे राम समझ पाओगे?अघोर क्या है पता नहीं और शिव जी का वरदान चाहिएब्रम्हचर्य का इल्म नहीं.. इन्हे भक्त स्वरूप हनुमान चाहिएभगवा क्या है क्या ही पता लहराना सब को होता हैपर भगवा क्या है वो जानेजो भगवा ओढ़ के सोता हैराम से मिलना..राम से मिलना..राम से मिलना है ना तुमको..?निश्चित मंदिर जाना होगा!पर उस से पहले भीतर जा संग अपने राम को लाना होगाजय सिया रामऔर हां..अवधपुरी का उत्सव हैकोई कसर नहीं..सब खूब मनानामेरे प्रभु है आने वालेरथ को उनकेखूब सजानावो..द्वापर में कोई राह तके हैमुझे उनको लेने जाना हैचलिए तो फिर मिलते है,हमें भी अयोध्या आना है.
ConversionConversion EmoticonEmoticon