Shree Krishna life changing motivational quotes collection :
“.मनुष्य का जीवन केवल उसके कर्मो पर चलता है..,
जैसा कर्म होता है, वैसा उसका जीवन होता है..॥”
इस संसार में देखने के लिए बहुत सारे खूबसूरत स्थान है।
पर सबसे खूबसूरत जगह है, बंद आँखों से अपने भीतर देखना।
सफलता ख़ुशी की चाबी नहीं है, ख़ुशी सफलता की चाबी है।
आप जो कर रहे है, उससे अगर आप प्यार करते है, तो आप ज़रूर सफल होंगे।
बीता हुआ कल जीवन को समझने का एक अच्छा मौका है
और आने वाला कल जीवन को जीने का एक दूसरा मौका।
अनुमान मन की कल्पना है ,
और अनुभव " जिंदगी का सबक है ।
सच्ची खुशी तभी होती है ,
जब आपकी सोच, कथन और कर्म में समानता हो।
जैसे तेल समाप्त हो जाने पर दीपक बुझ जाता है..,
उसी प्रकार कर्म के क्षीण हो जाने पर भाग्य भी नष्ट हो जाता है।
जब मेहनत करने के बाद भी सपने पूरे नहीं होते। तो रास्ता बदलिए, सिद्धांत नहीं क्योंकि पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं।
मौन सबसे अच्छा उत्तर है
किसी ऐसे व्यक्ति के लिए
जो आपके शब्दों को महत्व नही देता..!!
मनुष्य जन्म लेता है तो उसके पास सांसे तो होती हैं,
पर कोई नाम नहीं होता जब मृत्यु होती है
तो उसके पास नाम तो होता है पर सांसे नहीं होती।
इसी सांस और नाम के बीच की यात्रा को जीवन कहते हैं।
न किसी के अभाव में जियो न किसी के प्रभाव में जियो।
यह जिंदगी है आपकी अपने स्वभाव में जियो
किसी के प्रति मन में क्रोध लिये रहने की अपेक्षा
उसे तुरंत प्रकट कर देना अधिक अच्छा है..,
जैसे क्षण भर में जल जाना देर तक सुलगने से अधिक अच्छा है!
मित्र गरीब है या अमीर मायने नहीं रखता।
बल्कि वो आपके बुरे समय में आपका साथ कितना देता है, यह मायने रखता है।
..इंसान चाहे जितना भी खुद को व्यस्त रखले,
जिससे वो प्रेम करता है उसकी यादों से नही बच सकता..
Krishna motivational quotes in hindi
जब आप दूसरों के लिए अच्छा चाहते है तो वही अच्छी चीज़े आपके जीवन में वापस आती है।
यही प्रकृति का नियम है।
समय कभी नहीं रुकता
आज यदि बुरा चल रहा है तो कल अवश्य अच्छा आएगा
आप केवल निस्वार्थ भाव से कर्म कीजिए
और वही आपके हाथ में है ।
जिस व्यक्ति के विचार मैले हैं जो लापरवाह है और धोखे से भरा हुआ है
कोई कुछ भी बोला
स्वंम को शांत को रखो
धुप कितनी ही तेज
हो समुद्र सुखा नहीं करते
Shri Krishna Quotes in Hindi
मनुष्य हमेशा अपने भाग्य को कोसता है ये जानते हुए भी कि भाग्य से भी ऊंचा उसका कर्म है,
जो उसके स्वयं के हाथों में है।
एक समझदार व्यक्ति वही है जो दूसरों को देख कर उनकी विशेषताओं से सीखता है,
उनसे तुलना और ईर्ष्या नहीं करता।
शस्त्र केवल शरीर को घायल कर देते है।
किंतु शब्द आत्मा को भी घायल कर देते है।
दुनिया में केवल माता और पिता ही ऐसे इंसान है,
जो चाहते है की हमारे बच्चे हमसे भी ज्यादा कामयाब हो।
दुःख भोगने वाला आगे चलकर सुखी हो सकता है।
मगर दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता।
समय मनुष्य के बनाए मार्ग पर नहीं चलता,
मनुष्य को समय के दिखाए मार्ग पर चलना होता है।
इसी को नियति कहते है।
जीवन कठिन तब लगता है,
जब हम स्वयं में बदलाव करने के बजाय,
परिस्थितियों को बदलने का प्रयास करते है।
4 Comments
Click here for CommentsVery nice quotes
ReplySuper motivation quotes hai
ReplySuper motivation quotes hai
ReplyHi
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon